about us

Welcome To Daffodils Public School

The Pioneer of Value Based Education, Daffodils Public School is the Premier English Medium Co-educational Boarding and Day School in the City of Bareli. Daffodils is situated in the heart of the country, yet the level of education is not just at par but above the standards of major large size Schools located in larger cities. At Daffodils, the value system places equal significance to modern and scientific education methods and imbibing Indian Cultural Values creating a unique blend of modern and future ready students who are not only connected to their roots but also respect their culture and heritage. Every child at Daffodils is nurtured with key values – Patience, Enthusiasm, Honesty, Integrity, Clarity and Sense of Accountability and Duty. This is the reason why Daffodils Public School is not only amongst the best in the city, but amongst the greatest in the whole region.

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल एक नजर में

शिक्षा के इतिहास पर दृष्टिपात करने पर यह स्पष्ट होता है कि पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के साथ ही शिक्षा भी किसी न किसी रूप में उपलब्ध थी | यद्यपि की समय, परिस्थिति आवश्यकताओं में निरंतर हो रहे परिवर्तन के परिणाम स्वरुप शिक्षा के स्वरूप प्रकृति तथा उद्देश्यों में भी निरंतर बदलाव देखने को मिलता है | वास्तव में शिक्षा को समाज व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के सशक्त माध्यम के रूप में स्वीकार किया गया है |
डैफोडिल्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस का उद्देश्य अपेक्षाकृत कम खर्चे में गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है | प्रदूषण मुक्त स्वच्छ सुंदर व सुरम्य वातावरण में सर्व सुविधा संपन्न विशाल विद्यालय परिसर विद्यार्थियों के लिए सदैव भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है |
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा की पहचान कर नवीन प्रविधियों एवं तकनीक का समुचित व न्याय संगत प्रयोग करके उसका संपूर्ण विकास किया जा सके |
विद्यालय का अनुभवी ऊर्जावान तथा समर्पित शिक्षक समुदाय बच्चों के व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखकर नित्य नए शैक्षणिक विधियों एवं उपागमों के साथ शैक्षिक तकनीक का यथोचित प्रयोग कर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सरल सहज तथा उद्देश्यपरक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है |
हमारे स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं < संगीत नाटक वाद विवाद प्रतियोगिता इन्डोर तथा आउटडोर खेल, योग तथा अन्य साहित्यिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों के व्यक्तित्व का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सके |

बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के अलावा परिवार तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए विद्यालय में इनकी सहभागिता से नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर स्वस्थ आदतों व अच्छे संस्कारों के साथ राष्ट्रीयता की भावना का विकास किया जा सके |
वर्तमान समय में समाज के हर वर्ग में बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है लेकिन अभी भी हम सिर्फ शिक्षा के सैद्धांतिक पक्ष-बौद्धिक विकास पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जबकि इसके व्यवहारिक पक्ष की अभी भी उपेक्षा हो रही है | प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि अधिकांश बच्चे इस प्रकार की अपूर्ण शिक्षा लेकर घर में प्रवेश करते हैं और कभी – कभी जिद्दीपन तथा अव्यवहारिकता की सारी हदें पार कर अनेक समस्याओं को पैदा कर देते हैं | आज आवश्यकता इस बात की है कि माता-पिता परिवार तथा विद्यालय मिलकर एक समग्र, सामूहिक व सार्थक प्रयास करें जिससे बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किया जा सके |
आसमान की ऊंचाइयों को छू लेने के लिए हवाई जहाज और अन्य साधनों से भी जरूरी चीज है होंसला, होंसला आपकी सोच को वह उड़ाने देता है जिसका शिखर कामयाबी की चोटी पर है | कामयाबी के शिखर तक पहुंचने की आपने यूं तो हजारों बातें पढ़ी होंगी लेकिन ऐसे ही एक जीती जागती मिसाल थे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम | उनको हमारा शत-शत नमन | आपने कहा था अपना जीवन आदर्श समझें - मेरी मृत्यु पर छुट्टी ना करें अगर मुझसे प्यार करते हैं तो उस दिन और ज्यादा काम करें | लक्ष्य को ही अपना जीवन कार्य समझे हर वक्त उसी का चिंतन करें, उसी के सपने देखें और उसी के सहारे जीवित रहे |
डैफोडिल्स परिवार इस बात में यकीन करता है कि “आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आपके बच्चे हैं | बच्चों की सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षा है” | हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है बच्चों के शिक्षा के इस पुनीत कार्य में हम दोनों आपसी सहयोग व पूर्ण सामंजस्य के साथ निरंतर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हुए एक स्वर्णिम भविष्य की मजबूत आधारशिला रखने में सफल होंगे | जय हिंद !!

School Info

Vision

Daffodils Public School strives to be the best school in the region where education encompasses academics, values, culture, sports and every aspect of the life of an individual, so that when a child grows up, he/she is well prepared to face the challenges of life and prevail in every scenario he/she will face.

Mission

Our Mission is to nurture an environment within our school by smoothly integrating value-based education with result-oriented learning consistently and progressively.

Infrastructure

Daffodils Public School boasts of world-class infrastructure and facilities that provide children with the opportunity to learn in an environment which is friendly, energetic and entertaining. Our School building has interiors developed as per different themes which create a vibrant environment and a fully airconditioned facility keeps the children comfortable at all times. To help children learn and play Daffodils has a giant Amphitheatre, elegant bouncies, play stations, swimming pool and much more.

Themes

The thematically designed classrooms allow the child to discover and engross in learning through the various themes in different classrooms. Themes are designed with such detail that the child is able to learn something new and innovative every time.